
रायपुर raipur news के वल्लभ नगर valabh nagar में रहने वाली वाची पारीक मिस vachi pareek टीन यूनिवर्स सेकेण्ड रनर—अप 2021 चुनी गई। मिस टीन यूनिवर्स के पोडियम पर पहुंचने वाली पहली एशियाई और पहली भारतीय है। बता दे दुबई में 28 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित प्रतियोगिता में कुल 23 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें रायपुर की बेटी 19 वर्षीय वाची ने सेकण्ड रनर—अप 2021 पर अपना कब्जा जमाया। वाची वर्तमान में इंदिरा कॉलेज आफ कॉमर्स एंड साइंस पुणे के माध्यम से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की पढ़ाई कर रही है। पत्रकारवार्ता में वाची ने बताया कि अब वे आगे मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा जताई है। वाची अपने इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय अपनी माता—पिता को दिया।