Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhRaipurभारत – न्यूजीलैंड के बीच रायपुर वनडे के टिकट 300 से 10...

भारत – न्यूजीलैंड के बीच रायपुर वनडे के टिकट 300 से 10 हजार तक, मैच 21 जनवरी को, आनलाइन टिकट 11 जनवरी से

- Advertisement -

रायपुर । भारत- न्यूजीलैंड के बीच रायपुर के परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच के लिए टिकट दरों का निर्धारण हो गया है। टिकट की कीमतें 3 सौ रुपये से 10 हजार तक होंगी।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से मिली जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट्स के लिए टिकट की दरें 300 रुपए रखी गई हैं। स्कूली बच्चो के लिए 1500 टिकट रिजर्व रखी गई है। मेग्नेटो माल के पास स्थित RDCA दफ्तर में टिकट काउंटर खुलेगा। 500, 1000, 1250, 1500 रुपए की टिकट दर होगी। वहीं सिल्वर क्लास की टिकट दर 5000, गोल्ड 6000, प्लैटिनम 7500, और कार्पोरेट बाक्स की टिकट 10,000 में मिलेगी।

20 जनवरी को प्रेक्टिस मैच
ऑनलाइन टिकट 11 जनवरी से मिलना शुरू हो जाएगा। मैच के दौरान मैदान में सुरक्षा के लिए 500 बाउंसर्स मौजूद रहेंगे। 21 जनवरी को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 19 तारीख को रायपुर पहुंच जाएंगी। 20 जनवरी को स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन रखा गया है। मैच देखने के लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ सीएम भूपेश बघेल को आमंत्रण भेजेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments