Thursday, April 3, 2025
HomeChhattisgarhRAIPUR NEWS : शहर मे अलगे 2 दिनों तक नलों में पानी...

RAIPUR NEWS : शहर मे अलगे 2 दिनों तक नलों में पानी नहीं मिला मिलेगा,नगर निगम इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया

- Advertisement -

रायपुर raipur news के लोगों को आज से अलगे 2 दिनों तक नलों में पानी नहीं मिला मिलेगा। नगर निगम इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है। दरअसल कुछ पानी टंकियों के मेंटेनेंस और सफाई के काम की वजह से वॉटर सप्लाई सिस्टम में 48 घंटे का शट डाउन किया जा रहा है। अब लोगों के लिए पानी की सप्लाई 3 अगस्त की शाम तक ही हो सकेगी।

गौरतलब है कि नगर निगम रायपुर की तरफ से कहा गया है कि शहर मे नई बने 80 एमएलडी वॉटर फिल्टर प्लांट को 150 एमएलडी प्लांट से जोड़ने का काम किया जाना है। रायपुरा, कुकुरबेड़ा की पानी टंकियों में राईजिंगमेन पाइप लाइन का इंटर कनेक्शन होगा। इस वजह से 26 पानी टंकियों से 1 अगस्त को सुबह के बाद 3 अगस्त को शाम को ही पानी लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, समेत कुल 26 पानी टंकी मे पानी की सप्लाय नहीं होगी। एक अनुमान के मुताबिक 5 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments