
Raipur news : सावन माह के चौथे एवं अंतिम सोमवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। खासकर महिलाओं में पूजा-अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। शहर भर के शिवालयों में दिनभर शिवभक्तों का तांता लगा रहा।
इस खास मौक़े महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेशंकर पर फल, फूल, धथुरा, बेलपत्र आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना किया। इसके साथ ही शिव¨लग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की। पूजा के दौरान शिवभक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे। पूरा शहर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। वही अंतिम सोमवार को काफी नीलकंठ मंदिर समिति द्वारा लाईट लगाकर आकर्षक ढंग से सजाया गया। जिससे शिवालयों की खूबसूरती देखते बन रही। वही शिवलिंग और मंदिर की सफाई के साथ ही शिवलिंग का भव्य श्रृंगार से सजाया भी गया है।