Saturday, April 12, 2025
HomeChhattisgarhRAIPUR NEWS : स्कूल प्रिंसिपल पर लगा गंभीर आरोप, आक्रोशित परिजनों ने...

RAIPUR NEWS : स्कूल प्रिंसिपल पर लगा गंभीर आरोप, आक्रोशित परिजनों ने की जमकर पिटाई

- Advertisement -

रायपुर। राजधानी के एक शासकीय स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ की शिकायत के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्कूल स्टाफ की जमकर पिटाई कर दी। छात्राओं का आरोप है कि हेड मास्टर उन्हें गलत ढंग से टच करता है और अश्लील बातें करता है। फिलहाल गुस्साए परिजन आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल परिसर में प्रदर्शन कर रहे है।

जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना आमानाका थाना क्षेत्र के डूमरतालाब स्थित रोटरी कौस्मो प्राथमिक शाला की है। आरोपी हेड मास्टर का नाम दिलीप कुमार भगत है। छात्राओं ने परिजनों को बताया था कि हेड मास्टर स्कूल की छात्राओं पर गलत नियत रखता है। साथ ही छात्राओं को जबरन अपने साथ घुमाने और घर लेजाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता है। इस बात की जानकारी मिलते ही आक्रोशित छात्राओं के परिजन स्कूल पहुंचे। प्रधान पाठक के नहीं मिलने पर गुस्साएं लोगों में स्कूल स्टॉप की ही पिटाई कर दी। फिलहाल इस मामले में परिजनों की शिकायत पर आमानाका पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments