Sunday, April 27, 2025
HomeLifestyleRAIPUR NEWS :भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन 11 अगस्त को,रंग-बिरंगी...

RAIPUR NEWS :भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन 11 अगस्त को,रंग-बिरंगी आकर्षक राखियों से बाजार गुलजार

- Advertisement -

 

Raipur news भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर बहनों में उत्साह साफ-साफ देखा जा सकता है। तो वहीं दूसरी तरफ इस पर्व को लेकर राजधानी रायपुर का बाजार भी सज चुका है। मालवीय रोड से लेकर बैजनाथ पारा, छोटा पारा, कालीबाड़ी तक दुकानों में रंग-बिरंगी राखियां सजी हुई दिखाई दे रही है। व्यापारियों ने बड़ी मात्रा में राखियां मंगाकर स्टॉक कर लिया है।

रक्षाबंधन पर बहन का भाई के कलाई में राखी बांधने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में त्योहार से पहले दुकाने सजने लगीं हैं, जिससे रक्षा बंधन का पर्व प्रतीत होने लगा है। हालांकि अभी कम संख्या में ही खरीदार आ रहे हैं। बाजार मे रंग-बिरंगी आकर्षक राखियों से बाजार गुलजार बना हुआ है, बाजारों की रौनक है। राखी व्यवसायी राकेश जायसवाल ने बताया कि इस बार राखियां 15 से 25 फीसद इजाफा हुआ है। कोरोना काल में कच्चे सामान पर महंगाई होने के कारण राखियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। वही
बाजार में तीन रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखी उपलब्ध है।

ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल रक्षाबंधन का त्योहार भद्रा के साय में मनाया जाएगा। 11 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन शाम 5 बजकर 17 मिनट से भद्रा का साया रहेगा, भद्रा का साया 5.17 से लेकर 6.18 तक रहेगा इसके बाद 6.18 से रात 8 बजे तक मुख भद्रा रहेगी।इस दिन भद्रा का साया पूर्ण रूप से रात 8 बजकर 51 मिनट पर खत्म होगा।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments