
राजधानी रायपुर RAIPUR में भाजपा पार्षद bjp parshad दल मंगलवार को जल संकट को लेकर विपक्ष द्वारा नगर निगम का घेराव किया गया है। घेराव करने के लिए नगर निगम nagar nigam नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे minal chaubey, मनोज वर्मा वरिष्ठ पार्षद मृत्युंजय दुबे सहित बीजेपी के कई पार्षद इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद है।

प्रेदश में पानी की समस्या को लेकर भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम का घेराव किया है। पार्षद दल निगम के बाहर बैठकर नारेबाजी कर लगातार महापौर से पानी दिए जाने की माँग कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है महापौर mayor को जगाने के उद्देश्य से ये घेराव प्रदर्शन किया जा रहा हैं। ताकि रायपुर raipur की जनता को हो रही परेशानी से जल्द मुक्ती मिल जाए।