
raipur news अपनी दो सूत्रीय मांगों के समर्थन में मनरेगा mnrega के अधिकारी कर्मचारी पिछले 53 दिनों 12 बुढ़ापारा धरना स्थल मे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इनके हड़ताल पर चले जाने से मनरेगा कार्यालय में सन्नाटा छा गया है जिससे सारे कामकाज ठप्प हो गए हैं।
गौरतलब है की मनरेगा कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 53 दिनों से हड़ताल पर हैं। मनरेगा महासंघ के बैनर तले वे 4 अप्रैल से हड़ताल कर रहे हैं। प्रदेशभर में मनरेगा कर्मी नियमितीकरण एवं रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करने तथा मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।
महासंघ का कहना है की वेतन बढ़ाना विषय नही है सरकार अभी उनकी मुख्य मांग नियमितीकरण के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू करने को अनसुना ही कर रही है। संघ ने निर्णय लिया है की जब तक घोषणा पत्र के आधार पर नियमितीकरण की मांग पुरी नही हो जाती तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।