
raipur news देवेन्द्र नगर कार्यालय में जनता की समस्याओं व आवश्यकताओं से रोजाना रूबरू होने वाले रायपुर उत्तर विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा kuldeep juneja उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं।
विगत दिनों उनके देवेन्द्र नगर कार्यालय में रायपुर raipur central jail केन्द्रीय जेल में अपने परिवार के सदस्यों से भेंट करने आए परिजनों ने विधायक कुलदीप जुनेजा से जेल परिसर में पिने के पानी की समस्या से अवगत कराया।
विधायक कुलदीप जुनेजा ने उनकी समस्या को देखते हुए तत्काल निराकरण करते हुए केन्द्रीय जेल परिसर में आने वाले परिजनों को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वाटर कूलर की स्थापना की। इस अवसर पर केन्द्रीय जेल प्रबंधन ने विधायक कुलदीप जुनेजा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान केंद्रीय जेल परिसर की सुरक्षा में तैनात अगस्तन दास जी, मधु सिंह, अक्षय तिवारी, आर आर कुर्रे,एन एस राजपूत , कमलेश कुमार ,आसीस तनेजा , कमल गृतलहरे , गौतम यादव ,सेवक यादव सहित जेल मुलाकात करने वाले परिजन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।