Saturday, July 6, 2024
HomeChhattisgarhRAIPUR NEWS : निमया सेवा संगठन द्वारा आयोजित समर कैंप का भव्य...

RAIPUR NEWS : निमया सेवा संगठन द्वारा आयोजित समर कैंप का भव्य समापन समारोह, सभापति प्रमोद दुबे से रिटर्न गिफ्ट पाकर चहके बच्चे

- Advertisement -

 

मदर्स डे mother’s day से प्रारंभ 21 दिवसीय ड्राइंग, पेंटिंग, कैलीग्राफी प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमोद दुबे, सभापति रायपुर नगर निगम ने बच्चों की कलाकृतियों की तारीफ करते हुए अपने करकमलों द्वारा उन्हें पठन पाठन सामग्री के अलावा रिटर्न गिफ्ट में लूडो, सांप सीढ़ी, शतरंज आदि इंडोर गेम्स, उपहार स्वरूप सौंपे। अपने उदबोधन में सभापति प्रमोद दुबे ने लाभार्थियों का मूल्यांकन करते हुए उन्हें *गुदड़ी का लाल* बताया तथा निमया सेवा जतन फाउंडेशन के प्रयोजन एवं सेवाभाव की सराहना की ।

निमया सेवा जतन फाउंडेशन की अध्यक्ष लॉयन मधु यादव ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के समर कैंप में सामान्यतः संपन्न, अपर क्लास एवं मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे ही भारी फीस जमा कर स्विमिंग, क्रिकेट, जूडो कराटे, संगीत वादन आदि की ट्रेनिंग ले पाते हैं। निर्धन एवं बीपीएल वर्ग के होनहार नन्हे-मुन्ने ऐसे समर कैंप की सुविधाओं से वंचित हो जाते हैं, इसी उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए भगवती चरण शुक्ला वार्ड 57 स्थित अरविंद नगर बस्ती के पच्चीस जरूरतमंद बच्चों को ड्राइंग, पेंटिंग, कैलीग्राफी प्रशिक्षण दिया गया ।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

इस प्रशिक्षण शिविर के विद्यार्थियों के पालकों ने इस अंत्योदय समर कैंप की भूरि भूरि प्रशंसा की। सामाजिक सरोकार के इस प्रसंग को सफल बनाने में निरंजन सिंह, अशोक यादव, देव यादव, सत्येंद्र यादव, रविंद्र सिंह यादव, रविकांत यादव, अजय यादव, सुजीत सिंह, राजेश यादव, शशिकांत यादव और रजनीश यादव ने भरपूर सहयोग दिया। आभार प्रदर्शन के दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी, रायपुर के उपाध्यक्ष बाकर अब्बास ने कहा कि अन्य समाज सेवी संस्थाएं भी इस प्रकार की पहल करे ।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments