Saturday, March 29, 2025
HomeChhattisgarhRAIPUR NEWS : गौरव बने जेसीआई रायपुर नोबल 2024 के अध्यक्ष

RAIPUR NEWS : गौरव बने जेसीआई रायपुर नोबल 2024 के अध्यक्ष

- Advertisement -

रायपुर न्यूज़।  विगत दिवस को वृंदावन हॉल में जे सी आई रायपुर नोबल का अवार्ड नाईट एवं ओथ सेरेमनी का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें वर्ष 2023 की अध्यक्षा पिंकी राजपूत ने अपना अध्यक्षीय रिपोर्ट प्रस्तुत किया तथा वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किय।

साथ ही वर्ष 2024 के लिए गौरव अग्रवाल अध्यक्ष एवं सचिव आशा गोपालन तिवारी बने । गौरव अग्रवाल जेसीआई रायपुर नोबेल के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.पी.पी. जे.एफ.आर राजेश अग्रवाल, की-नोट स्पीकर जे.एफ.एस. जेसीआई सीनेटर अमिताभ दुबे एवं शपथ अधिकारी के रूप में मंडल अध्यक्ष जेसी अमन शुक्ला उपस्थित रहे । साथ ही अध्याय के नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल ने कहा कि जेसीआई विश्व की एकमात्र ऐसी संस्था है जो युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य करती है, की-नोट स्पीकर अमिताभ दुबे ने कहा कि सामाजिक एवं व्यवहारिक जीवन में नेतृत्व क्षमता का अपना अलग महत्व है। उन्होंने नेतृत्व क्षमता पर विस्तार पूर्वक उद्देश्य व्यक्त किए।

शपथ अधिकारी अमन शुक्ला ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई, तथा 2024 अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने अपने कार्यकारी सदस्यों को शपथ दिलाई।

इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संतोष दूबे, पूर्व अध्यक्ष-गण दीपक श्रीवास्तव, अमित अग्रवाल, विकास गोयल, विवेक राठौर, जयेश पोमल तथा सदस्य बबीता अग्रवाल, विनय सिंह ठाकुर, आदि उपस्थित थे। साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments