
रायपुर। रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक नया रायपुर के कोटनी स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय में हालात बिगड़ गए. वहां पासआउट सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट में 13 से ज्यादा छात्रों को चोटें आई है. घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके तैनात किए गए है. वही यूनिवर्सिटी को बंद कर दी गई है. साथ ही हॉस्टल के छात्रों को अपने अपने घर जाने के निर्देश दिए गए. पूरे मामले की जांच मंदिर हसौद थाना पुलिस कर रही है.