Sunday, April 6, 2025
HomeChhattisgarhRaipur news : एनआईटी के ई सेल द्वारा मनाया गया उद्यमिता दिवस,...

Raipur news : एनआईटी के ई सेल द्वारा मनाया गया उद्यमिता दिवस, कार्यशाला और स्पीकर सेशन का किया गया आयोजन

- Advertisement -

 

Raipur news : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के ई-सेल ने 21 अगस्त 2023 को विश्व उद्यमिता दिवस मनाया। इसके तहत एक कार्यशाला का आयोजन भारत माता सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर में किया गया। इसके बाद संस्थान में स्पीकर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मिस्टर तरनबीर साहनी और मिस्टर परमिंदर साहनी वक्ता के रूप में मौजूद रहे।

ई सेल ने भारत सरकार की अटल टिंकरिंग लैब्स (एटीएल) के तहत में एक मेंटर के रूप में भारत माता सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया। जिसमें 3D डिजाइन और प्रिंटिंग, कंप्यूटेशनल सोच और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उन्नत विषयों पर स्कूलों में सत्र आयोजित किए गए। ई सेल ने पहले क्रिश्चन पब्लिक स्कूल, रायपुर और दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर का भी एटीएल मिशन के तहत दौरा किया था।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

‘क्या उद्यमिता सबके लिए है’ शीर्षक के तहत एक वक्ता सत्र भी आयोजित किया गया था, जिसमें वीस्नैपयू के संस्थापक, मिस्टर तरनबीर साहनी और मिस्टर परमिंदर साहनी, शामिल हुए। वक्ताओं ने अपने बिजनेस की यात्रा सभी के साथ साझा की और बताया की उद्यमिता कैसे किसी के करियर पाथ और जीवन को प्रभावित करती है। जिसमें छात्रों ने विषय से संबंधित अनेक जिज्ञासापूर्ण प्रश्न उनसे पूछे। l

ईसेल द्वारा इस सप्ताह डिजाइन थिंकिंग वर्कशॉप, आई-टॉक और इंटरब्रांच क्विज जैसे और भी रोचक आयोजन कराए जाएंगे। यह गतिविधियां छात्रों और प्रतिभागियों के बीच उद्यमिता और नवाचार में रुचि को और बढ़ाने में सहायक साबित होगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments