
रायपुर न्यूज़। राजधानी के इंद्रावती भवन में मधुमक्खियों का हमला हो गया है। यहाँ मधुमक्खियों छत्ता बन गया था। धरना प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खियों ने वहा मौजूद लोगों पर किया हमला। बता दे की प्रदर्शन में अधिक संख्या में लोग मौजूद थे। मधुमक्खियों के हमले के बाद यह प्रदर्शन टला गया है। हमले से पीड़ित 10 लोग तत्काल रूप से पहुंचे अस्पताल। इंद्रावती चिकित्सालय में इनका उपचार जारी है।
राजेश पटेल (26 ), जयपाल सिंह (36), अंकुश साहू (27), सुप्रियो शील (22), मलिन कुंटे (35), शैलेन्द्र सोनी (58) ये कर्मचारी मधुमक्खियों के हमले से गंभीर रूप से घायल है।