
रायपुर न्यूज़। raipur news 21 जनवरी 2023 को भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड india new zealand cricket match के क्रिकेट स्टेडियम stadium raipur नवा रायपुर में आयोजित एक दिवसीय मैच देखने के लिए बिलासपुर व बलौदा बाज़ार के दर्शक रिंग रोड-3 होकर मन्दिर हसौद की ओर से स्टेडियम जाते है, इस मार्ग पर उन्हें मन्दिर हसौद टोल प्लाजा में टैक्स देना पड़ता है।
अतः मंदिर हसौद होकर स्टेडियम जाने वाले को दर्शकों की सुविधा के लिए प्रशासन के निर्देश पर निर्णय लिया गया है । टोल पर गुजरने वाले वाहन में बैठे लोगों को मंदिर हसौद टोल प्लाजा में मैच का टिकट दिखाने पर टोल टैक्स में छूट का लाभ मिल सकेगा।