
raipur news : सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को बूढ़ा पारा budhapara ,protest site धरना स्थल में 1 दिवसीय धरना दिया।

इस दौरान संघ अपनी मांगो को लेकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। धरने के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने कहाँ कि सरकार हमारी मांग पर संवेदनशील दिखाए और अपनी वादा निभायें।
इससे पहले भी सर्व विभागीय दैनिक वेतन All Departmental Daily Wages भोगी कर्मचारी संघ धरना प्रदर्शन किए थे, लेकिन शासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अगर जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यह धरना उग्र रूप लेगी।
हमारी प्रमुख मांग एक जनवरी 1998 से आज पर्यन्त तक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियमितीकरण की जाए। कार्य से पृथक कर्मचारियों की कार्य वापसी की जाए। ठेका प्रथा पर डाले गए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की कार्य वापसी की जाये।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…
twitter https://twitter.com/Ind_dailyReport?t=AnDDJyejUKLFk-4L8_CzNw&s=09