Friday, April 4, 2025
HomeChhattisgarhRAIPUR NEWS : कलेक्टर ने लिया नया निर्णय

RAIPUR NEWS : कलेक्टर ने लिया नया निर्णय

- Advertisement -

रायपुर। raipur news जिले के नए कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे Collector Dr. Sarveshwar Narendra Bhure ने पदभार संभालते ही कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता चिटफंड निवेशकों को राहत पहुंचाना होगा। इसके लिए चिटफंड कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही उनकी संपत्ति नीलाम कर जल्द से जल्द निवेशकों को पैसे लौटाए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

इसके साथ ही इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से हो और इन योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले। उन्होंने कहा कि यह भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा कि काफी समय से लंबित राजस्व प्रकरणों का निपटारा जल्द हो।

अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि अब हर सोमवार को जनचौपाल होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी जाएगी। इसके साथ ही हर मंगलवार को टीएल बैठक ली जाएगी। डा. भुरे ने कहा कि बुधवार और शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थलों का दौरा कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। हर मंगलवार शाम चार बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments