
रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या देवी साय आज पंडरी स्थित ग्रैंड न्यूज़ के दफ्तर पहुंची, इस दौरान ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर ग्रैंड न्यूज़ में उनका आत्मीय स्वागत किया।इस दौरान ग्रैंड न्यूज़ के स्टेट हेड दामू आंबेडारे, संपादक संजय शुक्ला भी मौजूद रहे श्रीमती साय को अपने समक्ष पाकर ग्रैंड न्यूज़ के सभी कर्मचारी उत्साहित हो उठे और उनके साथ फोटो खिचवाने लगे।
इस दौरान चेयरमैन होरा ने श्रीमती साय को अपने व्यवसाय ग्रैंड विजन, ग्रैंड न्यूज, ग्रैंड ब्रॉडबैंड को लेकर अवगत कराया, वहीं ग्रैंड न्यूज़ के कार्यालय का भ्रमण भी कराया। जिसपर श्रीमती साय ने ग्रैंड न्यूज़ की सराहना करते हुए कहा कि ग्रैंड न्यूज़ कई वर्षो से प्रदेशवासियों को समाचार और अच्छा मनोरंजन उपलब्ध कराते आ रहा है। वहीं श्रीमती साय ने चेयरमैन होरा से चर्चा के दौरान कई किस्से भी सुनाये, उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार सीएम हॉउस पहुंची तब वह वहां की सुविधाएं देखकर आश्चर्यचकित रह गई, वहीं इसके साथ ही श्रीमती साय ने बढ़ते गर्मी के प्रकोप से लोगों को बचने की सलाह दी। वहीं चेयरमैन होरा ने श्रीमती साय को ग्रैंड न्यूज़ चैनल आगमन पर उनका आभार जताया।