Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhRAIPUR NEWS : जेसी सप्ताह का सम्मान एवं समापन समारोह, छत्तीसगढ़ी कला...

RAIPUR NEWS : जेसी सप्ताह का सम्मान एवं समापन समारोह, छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति लोक प्रयाग राजिम की विशेष प्रस्तुति

- Advertisement -

जेसी रायपुर संगवारी द्वारा जेसी सप्ताह 2022 मनाया गया. जेसी सप्ताह का समापन समारोह आयोजन मैक ऑडिटोरियम में धरोहर के रूप में किया गया. संस्था द्वारा प्रतिवर्ष धरोहर के रूप में यह कार्यक्रम मनाया जाता है इसमें छत्तीसगढ़ के लोक कला साहित्य और संस्कृति से जुड़े कलाकारों को सम्मानित किया जाता है. इस कार्यक्रम के दौरान लोक प्रयाग राजिम- राजेश साहू कृत लोक नृत्य लोकगीत की विशेष प्रस्तुति किया गया.

इस वर्ष छत्तीसगढ़ के विभिन्न समाजों को धरोहर के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. जिसमें 15 समाज छत्तीसगढ़ साहू समाज कुर्मी समाज दड़ सेना समाज पवार समाज ब्राम्हण समाज सोनी समाज सिंधी समाज निषाद समाज निर्मलकर समाज एवं 5 सामाजिक संस्थान ग्रीनआर्मी NSS गुरुकुल महाविद्यालय न्यूटेक पब्लिक स्कूल शामिल हुए.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल जी विशेष अतिथि के रुप रायपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति राजेश अग्रवाल जी शामिल हुए.
जेसीआई का सर्वोच्च सम्मान कमल पत्र इस वर्ष संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता जेसी हितेंद्र साहू को प्रदान किया गया एवं जेसी सप्ताह 2022 कार्यकारिणी समिति का सम्मान समारोह भी किया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के के अध्यक्ष जेसी वेंकट राव सचिव अनिमेष शर्मा अध्याय कोऑर्डिनेटर जेसी अखिलेश शर्मा अध्याय प्रभारी जेसी सुभाष साहू पूर्व अध्यक्ष जेसी घनश्याम सिन्हा रहे.

कार्यक्रम का संचालन जैसी श्रद्धा नायक, जेसी रात्रि लहरी ने किया.धरोहर कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर जेसी चंद्रकांत देवांगन एवं जेसी हितेंद्र साहू थे एवं प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप डायरेक्टर जेसी अमित बलवानी देवेश दुबे भास्कर साहू जेसी हरदीप कौर रहे.

जेसी रायपुर संगवारी द्वारा 9 से 15 सितंबर के मध्य जेसी सप्ताह के रूप में मनाया गया जिसमें गुरुकुल महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण के ऊपर प्रशिक्षण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, हेल्थ कैंप, जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध करवाएं एवं स्कूली बच्चों द्वारा विश्व शांति का संदेश देते हुए विशाल रैली निकाली गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments