Wednesday, March 26, 2025
HomeChhattisgarhRaipurRAIPUR NEWS : अशोका बिरयानी में दो कर्मचारियों की मौत का मामला,...

RAIPUR NEWS : अशोका बिरयानी में दो कर्मचारियों की मौत का मामला, पीड़ित परिवार को प्रबंधन ने दिया 45 लाख का मुआवजा

- Advertisement -

रायपुर। : राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लाभांडी में संचालित अशोका बिरयानी सेंटर के गटर साफ करने के दौरान दो कर्मचारियों की मौत के दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ। स्वजनों ने होटल के दरवाजे पर दोनों लाशें रखकर नारेबाजी की। वहीं रात करीब नौ बजे विधायक मोतीलाल साहू भी धरने पर बैठ गए। विरोध के बाद देर रात तेलीबांधा पुलिस ने अशोका बिरयानी सेंटर प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया। वहीं पीड़ित परिजनों से मिलने गृहमंत्री विजय शर्मा भी पहुंचे, इसके साथ ही परिजनों को मुआवजा देने पर स्वीकृत हुई, इसके बाद शव को ले जाया गया।

गृहमंत्री विजय शर्मा, भाजपा ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू समेत भाजपा के धरसीवां विधायक अनुज शर्मा की मौजूदगी में अशोका बिरयानी सेंटर के प्रबंधन ने दोनो परिवार को 45 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया। डेविड साहू और नील कुमार पटेल के परिवार को दिया मुआवजा और 15-15 हजार रुपए प्रतिमाह उम्रभर देने की बात पर आधी रात को बनी सहमति के बाद दोनो परिवार शव लेकर रवाना हुए, कलेक्टर एसपी समेत जिला प्रशासन की भी टीम रही मौजूद।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments