Saturday, April 5, 2025
HomeChhattisgarhRAIPUR NEWS : जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ की सक्सेसफुल इवेंट की...

RAIPUR NEWS : जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ की सक्सेसफुल इवेंट की सक्सेस पार्टी

- Advertisement -

 

जे के फाउंडेशन द्वारा आज सभी क्राउन होल्डर के जीत की खुशी में सैक्स पार्टी मनाई गई जिसने मिस कैटेगरी की अर्शिता को टर्ड रनर अप का क्राउन जे के फाउंडेशन अध्यक्ष द्वारा पहनाया गया। अध्यक्ष जया रेड्डी ने बताया जे के फाउंडेशन द्वारा 18 नवंबर को होटल ट्राइटन में जे के प्राइड ऑफ ऑफ छत्तीसगढ़ के सीजन टर्ड हुआ था जिसमे मिसेस गोल्ड कैटेगरी में प्रियंका कछवाहा, विनर थी मिसेस क्लासिक में सुजाता पटेल विनर थी और मिस कैटेगरी में यशस्विनी रेड्डी विनर थी ।

सेलेब्रिटी मॉडल( लीना जुमानी) और टी वी आर्टिस्ट कुमकुम भाग्य थी । उस की खुशी में हमारी पूरी टीम को जीते हुए प्रतिभागियों ने थैंक्स और आपस मे बधाई देने के लिए पार्टी रखी गई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव बताया जीत की खुशी में केक कट कर सभी ने मुह मीठा किया सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने अनुभव बताया किस तरह से पूरे 3 दिन कितने राउंड हुए किस तरह से अपना टेलेंट दिखाते हुए अपनी जीत सुनिश्चित की। कार्यकम का संचालन टीम मेम्बर पूजा गुप्ता ने किया ।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

हमारे विशेष अतिथि एच आर के इवेंट के ओनर उपस्थित थे । मिस कैटेगरी में मिस यशस्विनी रेड्डी विनर, मिस वर्षा मौर्य फ़ास्ट रनर अप, मिस नेहा सेकंड रनर अप, मिस मुस्कान थर्ड रनर अप, मिस अर्शिता थर्ड रनर अप, मिसेस कैटेगरी में मिसेस सुजाता पटेल, मिसेस भावना नाथानी फ़ास्ट रनर अप मिसेस प्रयानशी तांडी सेकंड रनर अप, मिसेस प्रीति त्रिपाठी सेकंड रनर अप, मिसेस उमा कुशवाहा टर्ड रनर अप, उपस्थित थे टीम मेम्बरस में रम्भा , साहू, प्रीती शर्मा, पारुल अग्रवाल, ओर मीनु बिष्ट उपस्थित थे ।

वी आई पी गेस्ट मनोज अग्रवाल जी , मोहन सुंदरानी जी, जूरी मेम्बर प्रियंका मीना, अंशुमान शशि जी, जसपाल माखीजा जी, मेघा तिवारी जी, सेलेब्रिटी मैनेजर अनुज चुके जी, ग्रूमर ओर मॉडल सार्थक चौधरी , रखी मंडल, हर्ष, तरुण शर्मा, अभिलाषा राठौड़ मेकअप आर्टिस्ट, आई एन एस डी फैशन डिजाइनर संदीप कौर जी, ऑल मीडिया & इलेक्ट्रिक मीडियाओरप्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जो भी सहयोग रहा। सबको फाउंडेशन की तरफ से साधुवाद किया।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments