
राजधानी रायपुर के कोतवाली चौक में अनोपचन्द तिलोकचंद ज्वैलर्स का नया शो रूम 16 हजार वर्गफीट में खोला गया है . जिसमे पार्किंग समेत देवी देवताओं की मुर्तिया भी इस शोरूम में रखी गई है. इसके शुभारम्भ मौके पर महापौर एजाज ढेबर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा पहुंचकर ज्वेलर्स के संचालको को बधाई दी. इस मौके पर ग्राहकों की खरीद दारी भी जारी रही.
रायपुर में अनोपचन्द तिलोकचंद ज्वैलर्स 1957 से प्रदेश और राजधानी की जनता को विश्वास और बेहतर क्वालिटी के साथ ज्वेलरी उत्पादों की सेवाए दे रहे है. रायपुर के सदर बाजार रोड स्थित कोतवाली थाना के सामने अनोपचन्द तिलोकचंद ज्वेलर्स का तीसरा शोरूम खोला गया है. जिसका सोमवार को नवरात्र के पहले दिन शुभारम्भ किया गया इस मौके पर महापौर एजाज ढेबर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा शामिल हुए संस्थान के निदेशक निकेश बरड़िया ने नए शोरूम की खुबिया बताते हुए यह सबसे बड़ा प्रतिष्ठान है जहां पार्किंग से लेकर ग्राहकों के लिए सर्वसुविधाएं उपलब्ध होंगी।
राजधानी वासियो को नए शोरूम में हर तरह के आभूषण मिलेंगे एटी ज्वेलर्स मैन्युफेक्चरिंग खुद की होने के कारण क्वालिटी के साथ-साथ डिजाइन, पैटर्न और इनाेवेशन के मामले में बेहतर बेहतर सेवाए दी जाती नए शोरूम के बारे ज्वेलर्स के संचालक अनोपचन्द बरड़िया ने बताया की हर तरह के ग्राहकों का ध्यान रखते हुए यह शोरूम तैयार किया गया है जो सबको पसंद आएगी.