
Raipur news : इस स्वतंत्रता दिवस, शहर के वीगंस एक जुट होंगे यह सन्देश देने के लिए कि स्वतंत्रता पर सभी संवेदनशील जीवों का समान अधिकार है. चाहे मानव हो या जानवर सभी को शोषण मुकत जीवन जीने का अधिकार है.
आज प्रातः 08.00 बजे वीगंस ऑफ़ छत्तीसगढ़ के सदस्यों द्वारा पशु मुक्ति के लिए रैली निकाली जायेगी जिसके माध्यम से नगर वासियो को यह सन्देश दिया जाएगा कि “वीगनिसम” एक सामाजिक न्याय आंदोलन है जो भोजन, कपड़ो, मनोरंजन या किसी अन्य उद्देश्य के लिए जानवरो के शोषण के खिलाफ है.
जहाँ वीगनिसम, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है वहीं आहार के सन्दर्भ में यह संकल्पना
मांस, मछली, अण्डा, दूध, शहद, एवं कोई भी पशु उत्पाद के सेवन का विरोध करती है. वीगनिसम, अहिंसा और करुणा की राह पर चलना सिखाता है.