Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhRAIPUR NEWS : एनआईटी रायपुर में मनाया गया 77वा स्वतंत्रता दिवस, पौधारोपण...

RAIPUR NEWS : एनआईटी रायपुर में मनाया गया 77वा स्वतंत्रता दिवस, पौधारोपण कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गई आयोजित

- Advertisement -

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 15 अगस्त 2023 को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। निदेशक, एनआईटी रायपुर डॉ. एन. वी. रमना राव ने तिरंगा फहराया। इसके बाद, उपस्थित लोगों द्वारा राष्ट्रीय गान का गायन राष्ट्रीय भावना के साथ किया गया। एनआईटी रायपुर की नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) ने निदेशक, एनआईटी रायपुर को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया , जिसके बाद डॉ. राव ने परेड की सलामी ली ।

डॉ. एन. वी. रमना राव

इसके बाद डॉ. एन. वी. रमना राव ने उपस्थित लोगों का अभिवादन कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने बताया कि यह स्वतंत्रता अपने सपनों की सफलता प्राप्त करने की स्वतंत्रता के बारे में है जिससे हमारे देश के भविष्य को एक उत्तम आकार दिया जा सके। उन्होंने सभी से देश की एकता, विविधता और प्रगति का आनंद लेने की सलाह दी। उन्होंने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया, जिनमें हर घर ध्यान अभियान का सफल आयोजन, युवा संगम के लिए नोडल संस्थान के रूप में उत्तम कार्य करना, संस्थान द्वारा साइन किए गए एम ओ यू की जानकारी, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, सम्मेलनों और कार्यशालाओं के आयोजन की जानकारी , छात्रों और पूर्व छात्रों की उपलब्धियां, संस्थान के रिसर्च कार्यों की जानकारी, और वित्तीय वर्ष 2022-23 के कोर्स के दौरान संस्थान के विभिन्न शिक्षकों द्वारा प्राप्त पेटेंट शामिल रहे।

मेरी माटी मेरा देश’

इस दौरान ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा एक शपथ भी ली गई जिसमें उपस्थित लोगों ने एकजुटता की प्रतिज्ञा ली। इसके बाद एनआईटी रायपुर की इको-सोशल समिति “गो ग्रीन” ने स्वच्छ और हरित पर्यावरण के मिशन को बढ़ावा देने के लिए एक पौधारोपण अभियान आयोजित किया जिसमें उपस्थित लोगों में उत्साहित भागीदारी देखी गई और सभी ने मिलकर पौधे लगाए गए। पौधारोपण अभियान के बाद, एनआईटी रायपुर की सांस्कृतिक समिति “संस्कृति” ने संस्थान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया | एनआईटी रायपुर के डांस क्लब ‘नृत्यम’ ने ‘लहरा दो’ और ‘विजयी भव’ जैसे गानों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी और एनआईटी रायपुर के संगीत क्लब “रागा” ने ‘मैं रहूँ या न रहूँ भारत यह रहना चाहिए’ और ‘संदेशे आते हैं’ गाकर राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन किया। संस्थान के छात्रों द्वारा नृत्य, गायन और कविता के रूप में कई अन्य भव्य प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस दौरान संस्थान के रजिस्ट्रार,सभी डीन ,विभागों के प्रमुख, शिक्षकगण, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

इस आयोजन ने हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों की स्मृति को याद करके उपस्थित लोगों में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावनाओं को सृजित किया |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments