Wednesday, July 3, 2024
HomePoliticalRaipur Lok Sabha Election: मेमू में सवार उम्मीदवार.. कांग्रेस के ‘विकास’ का...

Raipur Lok Sabha Election: मेमू में सवार उम्मीदवार.. कांग्रेस के ‘विकास’ का रेल सफर, अपनाया प्रचार का अनोखा तरीका..

- Advertisement -

रायपुर: चुनावी तारीखों के ऐलान और उम्मीदवारी की घोषणा के बाद अब नेता तमाम लाव-लश्कर के साथ मैदान में उत्तर चुके हैं। वे कम से कम वक़्त में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचकर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। प्रचार के पारम्परिक तरीको से अलग कई दफे उम्मीदवार वोटरों से जनसम्पर्क के लिए अनोखे तरीके अपनाते हैं। ऐसा ही एक तरीका अपनाया हैं रायपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय ने।

(Vikash Upadhyay Memu Train journey) उन्होंने घर-घर जनसम्पर्क से अलग रायपुर स्टेशन से मेमू की सवारी की और सीधे आम सवारियों से बातचीत की। वही अलग-अलग स्टेशनों पर कांग्रेस के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत भी किया। अपने सफर के दौरान विकास उपाध्याय ने सवारियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्यायों को जाना। विकास ने अपने प्रचार के दौरान लोगों से रेल सुविधाओं और इससे जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की। विकास ने इस सफर और प्रचार का वीडियों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया हैं।

गौरतलब हैं कि शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि देश के 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान सात मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा। चुनाव परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments