
RAIPUR NEWS : पिछले 117 दिनों से बूढ़ा तालाब BUDHA TALAB धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी school sweeper नियमितीकरण की मांग को लेकर भरे गर्मी मे अपनी बुलंद करते राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने सरकार से गुहार लगाते हुए बताया कि कांग्रेस ने चुनाव के घोषणा पत्र में कर्मचारियों की मांगों को चुनाव जीतने के 10 दिन बाद पूरा करने का आश्वासन दिलाया था। लेकिन साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी अब तक कर्मचारियों का पूर्णकालीन और न ही नियमितिकरण हो पाया है। जिसके चलते सफाई कर्मचारियों में सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी है कि संघ अगामी 16 जून से स्कूल खुलने का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने की बात कही।