
विचाराधीन कैदियों को कोर्ट में पेशी के दौरान बरती जाने वाली अतिरिक्त सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक सामने आई हैं। (Raipur Court se Kaidi Farar) पुलिस के इस चूक का फायदा उठाकर एक विचारधीन कैदी के फरार होने के मामला एक बार फिर राजधानी रायपुर में सामने आया हैं।
दरअसल रायपुर कोर्ट से एक कैदी फरार हो गया हैं। फरार आरोपी एनडीपीएस एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया था। उसे लॉकअप से कोर्ट रूम ले जाया जा रहा था इसी दौरान वह दो आरक्षकों को चकमा देकर मौके से भाग निकला। आरक्षकों ने अपने स्तर पर आसपास उसकी खोजबीन की जिसके बाद इसकी सूचना बड़े अफसरों को दी। लापरवाही बरतने वाले दोनों आरक्षकों को फ़िलहाल सस्पेंड कर दिया गया हैं।
पूरी घटना गुरूवार शाम की बताई जा रही हैं। आरोपी का नाम प्रदीप आदिनाथ फाल्के बताया जा रहा हैं जो कि रायपुर जेल में निरुद्ध था। उसे दो महीने पहले डीआरआई ने गिरफ्तार किया था। (Raipur Court se Kaidi Farar) वह महाराष्ट्र के अहमदनगर का रहने वाला था। बहरहाल सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई हैं।