Wednesday, April 2, 2025
HomeChhattisgarhRaipur Crime News: बिल भरने समेत नौकरी लगाने के नाम पर ठगी,...

Raipur Crime News: बिल भरने समेत नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, मेडिकल कालेज का निलंबित लेखा अधिकारी दिल्ली से गिरफ्तार

- Advertisement -

राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में एक ठग द्वारा करोड़ों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार माय मोबेरा ऐप के जरिए बिल भरने और मेडिकल समेत नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी किया गया है। ये ठगी करने वाला शातिर ठग शशिकांत साहु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित शशिकांत को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाई। बता दें आरोपित पिछले 2 साल से फरार था। आरोपी शशिकांत साहू वर्तमान में निलंबित है तथा आरोपित पूर्व में भी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये ठगी करने के मामले में थाना टिकरापारा से जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपित के खिलाफ ठगी की और भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिन पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे 15 लाख रूपये

दरअसल, प्रार्थिया कृष्णा साहू ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मोती नगर टिकरापारा रायपुर में रहती है। उसका दूर का रिश्तेदार शशिकांत साहू निवासी अभनपुर जो पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में लेखा अधिकारी के पद पर पदस्थ है। साल 2020 में आरोपित शशिकांत ने प्रार्थिया को महिला एवं बाल विकास अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 15 लाख रूपये की मांग की। जिस पर प्रार्थिया उसके झांसे में आकर अलग – अलग किश्तों में कुल 15 लाख रूपये आरोपित को दे दी।

वहीं प्रार्थिया ने नौकरी के संबंध में पूछताछ की तो वह उसे गुमराह करता रहा जिस पर प्रार्थिया ने अपने रकम को शशिकांत से वापस मांगा पर आरोपित ने दे दूंगा कहकर टालता रहा। आरोपित ने प्रार्थिया की ना ही नौकरी लगवायी और ना ही उसके रकम वापस किए। रूपये ठगी की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपित की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर आरोपित की उपस्थिति दिल्ली में होना पाये जाने पर टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली रवाना होकर आरोपित शशिकांत साहू को पकड़ा।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments