
Raipur crime news : राजधानी में अपराध आये दिन बढ़ते जा रहे है। कभी चोरी, चाकूबाजी, मर्डर जैसी अन्य वारदात होती जा रही है। ऐसी ही एक घटना एक बार फिर सामने आई है। यहाँ चेन स्नेचिंग की 5 वारदातो को अंजाम देने वाले गैंग के 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मॉर्निंग वाक करने वाली महिलाओं को ये आरोपी बनाते थे अपना शिकार और फिर देते थे इस घटना को अंजाम। अवंति विहार, टैगोर नगर और मोदहापारा इलाके में 5 चेन स्नेचिंग की वारदातो को दिया था अंजाम। चारो आरोपी भरत रघुवंशी, जुगल पृथ्वनी, निखिल गोविंदानी समेत सुशील सचदेव गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे की सभी आरोपी रायपुर के रहने वाले है। पुलिस ने लूट के करीब साढ़े 4 लाख रुपए कीमत की 5 तौला की सोने की चेन भी की जब्त की है।