
रायपुर। raipur राजधानी रायपुर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के लगातार कार्रवाई के बावजूद अपराधियों में भय नजर नहीं आ रहा और वह वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं रायपुर में एक फिर से चाकूबाजी का मामला सामने आया है। जहां कंकालीपारा इलाके में एक नाबालिक लड़की ने मामूली विवाद पर चाकू से वार कर हत्या कर दी है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गई थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकरी के अनुसार, यह घटना आज दोपहर 1 बजे के आस-पास की है। जहां कंकाली पारा इलाके में नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ एक्टिवा से जा रही थी। इस दौरान कुछ दूर आगे साधुराम लदेर नामक युवक अपनी साइकिल लेकर खड़ा था। तभी आरोपी लड़की ने युवक को हॉर्न मारा, लेकिन सामने से नहीं हटने पर नाबालिग लड़की आवेश में आ गई और चाकू से गर्दन रेत दी। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाते वक़्त ही उसकी मौत हो गई।
इस मामले जांच के बाद यह जानकारी सामने आई कि मृतक युवक साधुराम लदेर मूकबधिर था। वह न तो बोल पाता था, और न ही सुन पाता है। जिसके कारण युवक गाड़ी का हॉर्न नहीं सुन पाया था। हालांकि पुलिस ने नाबालिग लड़की को मंदिर हसौद इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।
आजाद चौक पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…
twitter https://twitter.com/Ind_dailyReport?t=AnDDJyejUKLFk-4L8_CzNw&s=09