- Advertisement -

रायपुर। कांग्रेस( congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज वोटिंग होगी। 24 साल बाद हो रहे चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच में सीधा मुकाबला है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में पीसीसी चीफ( PCC chief) मोहन मरकाम ने डाला पहला वोट।
देशभर के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ऑफिस में 9 हजार डेलिगेट्स (वोटर) वोट डालेंगे। इधर छत्तीसगढ़( chhattisgarh ) में 307 PCC डेलीगेट्स वोटिंग करेंगे।