
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के साथ सियासी संकट थमता नजर आ रहा है और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद संभालते ही एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने आपादा प्रबंधन विभाग की एक अहम बैठक भी बुलाई है. उधर उद्धव ठाकरे ने सत्ता जाने के बाद बीजेपी पर निशाना साधा और शिंदे को शिवसैनिक मानने से इनकार कर दिया है.
दूसरी ओर उदयपुर में दर्जी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आज सुप्रीम कोर्ट ने इस हत्या और देश में बिगड़ते माहौल के लिए बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को जिम्मेदार ठहराया दिया है. साथ ही कोर्ट ने उन्हें पूरे देश से माफी मांगने की बात कही है. इसके अलावा शिवसेना नेता संजय राउत से आज ईडी की पूछताछ चल रही है.
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के साथ सियासी संकट थमता नजर आ रहा है और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद संभालते ही एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने आपादा प्रबंधन विभाग की एक अहम बैठक भी बुलाई है. उधर उद्धव ठाकरे ने सत्ता जाने के बाद बीजेपी पर निशाना साधा और शिंदे को शिवसैनिक मानने से इनकार कर दिया है. दूसरी ओर उदयपुर में दर्जी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आज सुप्रीम कोर्ट ने इस हत्या और देश में बिगड़ते माहौल के लिए बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को जिम्मेदार ठहराया दिया है. साथ ही कोर्ट ने उन्हें पूरे देश से माफी मांगने की बात कही है. इसके अलावा शिवसेना नेता संजय राउत से आज ईडी की पूछताछ चल रही है. इन सभी बड़ी खबरों से जुड़े अपडेट आप हमारे लाइव ब्लॉग में पढ़ सकते हैं.