Monday, July 8, 2024
HomeChhattisgarhराष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का बड़ा बयान, देखे वीडियो

राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का बड़ा बयान, देखे वीडियो

- Advertisement -

रायपुर। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा रायपुर पहुंचे हैं. उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि मैं यहां समर्थन जुटाने आया हूं. मैंने अभियान की शुरुआत केरल से की है. केरल में सभी का समर्थन मिला है. चेन्नई में भी गया, वहां से पूर्ण समर्थन है. आज मैं छत्तीसगढ़ में हूं. छत्तीसगढ़ से मेरा बहुत गहरा नाता रहा है. छत्तीसगढ़ में 60 साल पहले मैं बारात लेकर आया था. भिलाई में मेरी शादी हुई थी. प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे.

प्रेसवार्ता में यशवंत सिन्हा ने कहा कि मुझे यह याद नहीं आता कि कभी ये ख्याल भी आया कि राजनीतिक प्रतिद्वन्दी के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल किया जाए. ये मेरी समझ के परे बात है कि कोई व्यक्ति इतना नीचे गिरेगा. सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का नंगा नाच किया जा रहा है. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपति का पद बहुत गरिमा का होता है. अच्छा होता कि सब एक राय होकर किसी को एक चुन लिए होते. यह जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की होती है, लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से पहल नहीं की गई. विपक्ष की ओर से मुझसे पूछा गया कि क्या आप राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे. मैंने हां कह दी. इसके बाद सत्ता पक्ष की ओर से भी उम्मदीवार का ऐलान कर दिया गया और इस तरह चुनावी बिसात बिछ गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments