
RAIPUR NEWS . नगरीय प्रशासन तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया Urban Administration and Labor Minister Dr. Shivkumar Dahria ने मंगलवार को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं जानी।

उन्होंने लोगों से उनके क्षेत्र मे हो रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी ली। नगरीय प्रशासन मंत्री Urban Administration and Labor Minister Dr. Shivkumar Dahria ने लोगों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही कर समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि डॉ. डहरिया Urban Administration and Labor Minister Dr. Shivkumar Dahria से प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन में लोग स्वर्स्फूत मिलते हैं।