
chhattisgarh के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत Food Minister Amarjit Bhagat अपने दौरे पर सरगुजा जीले के दरिमा के ग्राम मोतीपुर पहुचे। जहा मंत्री भगत ग्राम के लोगो से रूबरू हुए, साथ ही ग्राम में जन चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओं से भी अवगत हुए।
ग्राम वासियों की ओर से विभिन्न प्रकार की समस्याओं से खाद्य मंत्री को अवगत कराया गया वही खाद्य मंत्री Food Minister Amarjit Bhagat ने ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए तत्काल उनके निराकरण के आदेश दिए हैं। जिससे ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके वही जन चौपाल में खाद्य मंत्री को एक ग्रामीण के द्वारा पटवारी के विरुद्ध शिकायत मिली, ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम में मौजूद पटवारी के द्वारा विभिन्न कामों के एवज में पैसे की मांग की जाती है।
यह बात ग्रामीणों को ना गवारा गुजरी जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम में पहुंचे प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सिंह Food Minister Amarjit Bhagat की है मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री अजित भगत ने उच्च अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही कहां है कि “ग्रामीणों के द्वारा दी गई शिकायत पर सभी पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगा” .