
छत्तीसगढ़ chhattisgarh में कांग्रेस संगठन चुनाव congress organization election की प्रक्रिया तेज हो गई है। चुनाव अधिकारी हुसैन दलवई ने मंगलवार को पदाधिकारियों की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों पर विस्तार से जानकारी ली । बैठक मे ब्लॉक अध्यक्षों के चुनाव 16 मई से शुरू होने पर चर्चा की गई। गौरतलब है की सदस्यता सूची के आधार पर चुनाव की प्रक्रिया इस महीने की 16 तारीख से शुरू होनी है।
बैठक मे तय किया गया सबसे पहले ब्लाक अध्यक्षों के चुनाव होंगे। इसके लिए पीसीसी जल्द ही बीआरओ की सूची जारी करेगी जबकि जिलों में होने वाले चुनाव के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से डीआरओ की नियुक्तियां की जा चुकी हैं। 31 मई तक ब्लाक अध्यक्षों के चुनाव हो जाएंगे। इसके बाद एक जून से 20 जुलाई तक जिला कांग्रेस कमेटी के चुनाव होंगे। फिर 10 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस की सामान्य सभा चुनी जाएगी और 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा।