Monday, March 31, 2025
HomePoliticalPOLITICAL NEWS : घोटालों से जमा हुए पैसे का इस्तेमाल कांग्रेस चुनाव...

POLITICAL NEWS : घोटालों से जमा हुए पैसे का इस्तेमाल कांग्रेस चुनाव प्रचार में कर सकती है: जेपी नड्डा

- Advertisement -

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बैंक खातों को ‘फ्रीज’ किए जाने के कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक हार की आशंका को देखते हुए उसका शीर्ष नेतृत्व भारतीय लोकतंत्र और संस्थाओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहा है.

जेपी नड्डा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कांग्रेस को जनता पूरी तरह से खारिज कर देगी और ऐतिहासिक हार के डर से उनके शीर्ष नेतृत्व ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और भारतीय लोकतंत्र और संस्थानों के खिलाफ बयानबाजी की. वे आसानी से अपनी अप्रासंगिकता का दोष ‘वित्तीय परेशानियों’ पर मढ़ रहे हैं. दरअसल, उनका दिवालियापन आर्थिक नहीं, बल्कि नैतिक और बौद्धिक है.’

बीजेपी अध्यक्ष ने और क्या कहा?

जेपी नड्डा ने आगे कहा, अपनी गलतियों को सुधारने के बजाय कांग्रेस अपनी परेशानियों के लिए अधिकारियों को दोषी ठहरा रही है. चाहे IT हो या दिल्ली HC, उन्होंने कांग्रेस से नियमों का पालन करने, बकाया का भुगतान करने के लिए कहा है, लेकिन पार्टी ने कभी ऐसा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने हर क्षेत्र हर राज्य और इतिहास के हर पल में लूट की हो, उसके लिए वित्तीय लाचारी की बात करना हास्यास्पद है. जीप से लेकर हेलिकॉप्टर घोटाले से लेकर बोफोर्स तक सभी घोटालों से जमा हुए पैसे का इस्तेमाल कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार में कर सकती है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि भारत मे लोकतंत्र होना झूठ है. क्या मैं उन्हें विनम्रतापूर्वक याद दिला सकता हूं कि 1975 और 1977 के बीच केवल कुछ महीनों के लिए भारत में लोकतंत्र नहीं था और उस समय भारत की प्रधानमंत्री कोई और नहीं बल्कि श्रीमती इंदिरा गांधी थीं.

कांग्रेस ने क्या आरोप लगाया था?

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव से पहले पार्टी के बैंक खातों को ‘फ्रीज’ किए जाने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने का सुनियोजित प्रयास किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments