Monday, July 1, 2024
HomeChhattisgarhPOLITICAL NEWS : सीएम भूपेश बघेल ने सिख गुरु तेग बहादुर के...

POLITICAL NEWS : सीएम भूपेश बघेल ने सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश उत्सव में की बड़ी घोषणाएं

- Advertisement -

raipur news  रायपुर।  cm bhupesh bhagel 9वें सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश उत्सव में आयोजित कीर्तन समागम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने सिख समाज के लिए बड़ी घोषणाएं की.सीएम ने कहा कि सिख गुरु ने अपना बलिदान देकर धर्म और संस्कृति की रक्षा की है. देशवासी हमेशा सिख गुरुवों के ऋणी रहेंगे. सिख गुरुओं ने मुगल आक्रांताओं ने देश और धर्म की रक्षा।

सीएम ने कहा कि पूरा देश आज गुरु तेग बहादुर को उनके 400वे प्रकाश पर्व पर नमन कर रहा है. सिख समाज छत्तीसगढ़ को ऐसे अयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई.

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ chhattisgarh  के बच्चे पढ़ेंगे सिख गुरु तेग बहादुर के बलिदान और संस्कार की कहानियां. आज से CG के पाठ्यक्रम में गुरु तेग बहादुर के जीवन की कहानियां शामिल की जाएंगी.

इस दौरान भूपेश बघेल bhupesh bhagel  ने कीर्तन समागम में 2 प्रमुख घोषणाएं की. बसना के पास गढ़ फुलझर में पर्यटन स्थल के रूप में सिख समुदाय का तीर्थ स्थल विकसित होगा. इसके साथ ही पर्यटन स्थल के रूप में गढ़ फुलझर को विकसित किया जाएगा. गुरु नानक देव भ्रमण के दौरान गढ़फुलझर नानक सागर पहुंचे थे.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधायक विकास vikas upadhyay  उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा kuldeep juneja, पूर्व मंत्री बृज मोहन अग्रवाल brijmohan agarwal  भी शामिल हुए.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments