Monday, March 31, 2025
HomeChhattisgarhPOLITICAL NEWS : सीएम बघेल ने 3 दिवसीय साहित्य महोत्सव का किया...

POLITICAL NEWS : सीएम बघेल ने 3 दिवसीय साहित्य महोत्सव का किया शुभारंभ, साहित्य महोत्स्व मे कई राज्यों से साहित्यकार व कलाकार शामिल हुए

- Advertisement -

 

raipur news  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh bhagel  सोमवार को पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम Pt Deendayal Upadhyay Auditorium में आयोजित 3 दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव 3 Day National Tribal Literature Festival का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम Presiding Minister Dr. Premsai Singh Tekam ने किया। वही कार्यक्रम में अमरजीत भगत, अनिला भेंड़िया संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव समेत अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh bhagel  पद्श्री से सम्मानित साहित्यकार, कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा।

राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव में बस्तर बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी, इस दौरान CM भूपेश बघेल कार्यक्रम मंच पर थिरकते हुए दिखाई पड़े, CM ने डोल पर थाप भी लगाई। साथ ही मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम औऱ मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद रहे। बता दें कि तीन दिवसीय महोत्सव की शुरूआत आज से हो रही है, 21 अप्रैल को कार्यक्रम का समापना राज्यपाल अनुसुइया उईके rajyapal ansuiya uikey  करेंगी। इस कार्यक्रम में कई राज्यों से साहित्यकार और कलाकार शामिल हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments