
रायपुर। raipur news नक्सलियों की सरकार से चर्चा के प्रस्ताव पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू Home Minister Tamradhwaj Sahu का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बात करनी है तो बिना शर्त के करें. भारतीय संविधान Indian Constitution में विश्वास करो, बैठो और चर्चा करो, इसमें कोई शर्त नहीं होना चाहिए. दिल्ली से लौटे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू Home Minister Tamradhwaj Sahu ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में बताया कि राजस्थान rajasthan में चिंतन शिविर का आयोजन होगा. कमेटी के सदस्य होने के नाते दिल्ली गया था, वहां चर्चा हुई.
वहीं उन्होंने भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी BJP state in-charge D Purandeshwari के दौरे पर कहा कि वे आती-जाती रहती है, उनका आना-जाना चलते रहता है. बता दें कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की ओर से प्रवक्ता विकल्प ने 5 मई को विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री cm द्वारा वार्ता की पेशकश पर कहा था कि हम वार्ता के लिए हमेशा तैयार हैं, बशर्ते वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण हो.