
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( cm bhupesh baghel) की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू की गई है। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हो रही है।
अक्टूबर-नवंबर में धान तैयार हो जाएगा। इससे पहले धान खरीदी और बारदानों के अलावा मार्कफेड के लिए बैंक गारंटी की भी व्यवस्था करनी होगी। इस विषय पर भी कैबिनेट में बातचीत की जाएगी। इसके अलावा नए आत्मानंद स्कूल और कॉलेज के संबंध में भी कैबिनेट( cabinet) में स्वीकृति हो सकती है। रायगढ़ में नया कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है। कुछ नए कॉलेज के लिए भी प्रस्ताव आ सकता है।