
छत्तीसगढ़ CHHATTISGARH में सोमवार को 4 केंद्रीय मंत्रियों Union Ministers का अलग-अलग दौरा है। केंद्रीय मंत्री आकांक्षी जिलों में मोदी सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे। सोमवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय वन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा और केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवसिंह चौहान आएंगे। सभी जिलों में केंद्रीय मंत्री भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे। केंद्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राजनीतिक पारा भी चढ़ा हुआ है। सीएम भूपेश इसे राजनीतिक दौरा बता चुके हैं।

बता दें कि 9 केंद्रीय मंत्रियों Union Ministers का दौरा छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित है। छत्तीसगढ़ में 10 आकांक्षी जिलों में केंद्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत से वाकिफ होंगे। अप्रैल के आखिरी तक सभी मंत्रियों को आना है। केंद्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राजनीतिक पारा भी चढ़ा हुआ है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार देर शाम तक आएंगे। वे राजनांदगांव जिले का दौरा करेंगे। मंगलवार को जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक कर किसी गांव का दौरा करेंगे। देर शाम वे रायपुर से होकर दिल्ली लौट जाएंगे। इसी तरह केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा सोमवार को रायपुर पहुंच जाएंगे। भाजपा कार्यालय में प्रदेश के नेताओं से मुलाकात के बाद वे कांकेर जिला जाएंगे। रात को कांकेर में रुकेगे और मंगलवार को फील्ड विजिट करेंगे। वहां से कांकेर आकर जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। भानुप्रताप शाम तक दिल्ली लौटेंगे।
कोरबा जाएंगे वन मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
केंद्रीय वन, पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सोमवार शाम को रायपुर आएंगे। यहां से कोरबा जाकर रात्रि विश्राम करेंगे। मंगलवार को जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। केंद्रीय मंत्री कुछ गांवों का दौरा करेंगे। पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं से चर्चा करेंगे। दोपहर को अमरकंटक स्थित केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि कोरबा में विश्राम के बाद बुधवार को वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, एसईसीएल के अधिकारियों के साथ खनन क्षेत्र दौरा करेंगे। दोपहर को रायपुर के जंगल सफारी और शाम को दिल्ली लौटेंगे।