Friday, April 4, 2025
HomeChhattisgarhविधानसभा घेराव को निकले शिक्षकों को पुलिस ने रोका, सभी शिक्षक वेतन...

विधानसभा घेराव को निकले शिक्षकों को पुलिस ने रोका, सभी शिक्षक वेतन विसंगति, महंगाई भत्ता, ग्रह भाड़ा की मांग कर रहे

- Advertisement -

raipur news  विधानसभा घेराव को निकले फेडरेशन शिक्षकों federation teachers को पुलिस ने रोका। सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी मांगो को लेकर शुक्रवार को विधानसभा घेराव के लिए निकले। अन्य जिलों से आये शिक्षकों को रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड में रोका गया है। ये सभी शिक्षक वेतन विसंगति, महंगाई भत्ता, ग्रह भाड़ा भत्ता जैसे कई मांगो को लेकर राजधानी में विधानसभा घेराव के लिए पहुंचे थे। लगभग 1,09,000 शिक्षकों में नाराजगी है जिसके कारण आज बूढ़ा तालाब धरना स्थल में शिक्षक एकत्रित होकर सरकार पर जमकर बरसे।

बता दे विधानसभा घेराव निकले सहायक शिक्षकों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर सप्रे शाला मैदान के पास रोका इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों मे हल्की झड़प भी हुई। सहायक शिक्षक फेडरेशन की मुख्य मांग 109000 सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कराना है।

शिक्षक फेडरेशन के नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा घोषणापत्र में वादा किया गया था कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करेंगे। लेकिन आज तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। विगत माह पूर्व फेडरेशन शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने तो शिक्षकों की वेतन विसंगति को जायज ठहराते हुए मांगो पर जल्द निराकरण की बात कही गई थी। लेकिन इस पर कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई है जिससे फेडरेशन काफी आक्रोशित है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

twitter https://twitter.com/Ind_dailyReport?t=AnDDJyejUKLFk-4L8_CzNw&s=09

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments