
पेट्रोल डीजल petrol desiel की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का क्रम जारी है। मंगलवार सुबह रायपुर में पेट्रोल 110 रुपए पार हो गया। डीजल desiel की कीमतें भी 102 रुपए पार हो गई। इस प्रकार 14 दिनों में पेट्रोल करीब 8 रुपए महंगा हो गया और डीजल मे भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
पिछले 14 दिनों के भीतर रायपुर raipur में पेट्रोल desiel की कीमतों में लगभग ₹5.61 पैसे का इज़ाफा हुआ है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने की वजह से मालभाड़ा भी 15 फीसदी तक बढ़ गया है, जिससे खाद्य सामग्रीयों की कीमतें भी बढ़ गयी है। ऐसा कोई सेक्टर नहीं है जो जहां महंगाई की आग ना लगी हो, ऐसे में आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। राजधानी रायपुर सहित अन्य जिलों मे में भी पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।