Friday, July 5, 2024
HomeBusinessPetrol Diesel Price Cut :पेट्रोल-डीजल पर फ‍िर हुआ बड़ा ऐलान, यहाँ एक...

Petrol Diesel Price Cut :पेट्रोल-डीजल पर फ‍िर हुआ बड़ा ऐलान, यहाँ एक ही झटके में 15 रुपये कम हुआ रेट

- Advertisement -

Petrol Diesel Price Cut: चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान क‍िये जाने से पहले सरकार ने बड़ी राहत दी है. केंद्र शास‍ित प्रदेश लक्षद्वीप में सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल के रेट में 15 रुपये से ज्‍यादा कटौती करने का ऐलान क‍िया है. यह घोषणा चुनावी कार्यक्रम जारी होने से कुछ घंटे पहले ही की गई. पेट्रोल‍ियम म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से लक्षद्वीप के एंड्रॉट और कालपेनी में कीमत में 15.3 रुपये और कवरत्ती व मिनिकॉय में 5.2 रुपये प्रत‍ि लीटर की कमी की गई.

पेट्रोलियम म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से क‍िये गए ट्वीट में बताया गया क‍ि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ल‍िम‍िटेड (IOCL) लक्षद्वीप के एंड्रोट और कालपेनी में पेट्रोल-डीजल के रेट में 15.3 रुपये लीटर की कटौती की है. इसके अलावा कावारत्ती और मिनिकॉय में पेट्रोल-डीजल 5.2 रुपये लीटर सस्‍ता हुआ है. इसके कटौती के बाद कावारत्ती और मिनिकॉय में पेट्रोल का रेट 105.94 रुपये से घटकर 100.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. एंड्रोट और कालपेनी में पेट्रोल 116.13 रुपये से घटकर 100.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

घटकर यह रह गया रेट
कावारत्ती और मिनिकॉय में डीजल का रेट पहले के 110.91 रुपये से घटकर 95.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है. एंड्रोट और कालपेनी में डीजल 95.71 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. कटौती के बाद नया रेट 16 मार्च से प्रभावी हो गया है. लक्षद्वीप में इंड‍ियन ऑयल पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति चार द्वीप कवरत्ती, मिनिकॉय, एंड्रोट और कालपेनी को कर रहा है. इंड‍ियन ऑयल के पास कवरत्ती और मिनिकॉय में डिपो हैं और इन डिपो में प्रोडक्‍ट की आपूर्ति केरल के कोच्चि में आईओसी डिपो से की जाती है. कवारत्ती और मिनिकॉय की खुदरा दुकानों पर फ्यूल डिपो से सीधे पाइपलाइन के जर‍िये आपूर्ति की जाती है. लेक‍िन एंड्रोट और कालपेनी को कावारत्ती डिपो से आपूर्ति की जाती है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments