Friday, July 5, 2024
HomeBusinessक्रिप्टो बाजार में दहशत, बिटकॉइन सहित लगभग सभी क्रिप्टोकरेंसी में आई गिरावट

क्रिप्टो बाजार में दहशत, बिटकॉइन सहित लगभग सभी क्रिप्टोकरेंसी में आई गिरावट

- Advertisement -

business news  ना सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का काफी क्रेज है। आज शुक्रवार को ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में जोरदार गिरावट आई है। आज शाम 4:15 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में से एक बिटकॉइन (Bitcoin) में 8 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई।

आइए जानते हैं शीर्ष क्रिप्टो की कीमत में कितनी गिरावट आई और इनकी कीमत कितनी हो गई-

आइए जानते हैं शाम 6 बजे शीर्ष क्रिप्टो की कीमत में कितनी गिरावट आई और इनका दाम कितना हो गया है-

क्रिप्टोकरेंसी कीमत बदलाव
बिटकॉइन 36235.02 डॉलर -8.40 फीसदी
इथेरियम 2717.85 डॉलर -7.25 फीसदी
टेथर 0.999 डॉलर -0.01 फीसदी
BNB 379.26 डॉलर -7.04 फीसदी
USD कॉइन 1.00 डॉलर 0.00 फीसदी
XRP 0.6033 डॉलर -5.63 फीसदी
सोलाना 82.84 डॉलर -10.69 फीसदी
टेर्रा 80.73 डॉलर -5.85 फीसदी
कार्डानो 0.794 डॉलर -8.76 फीसदी
 टेर्रा USD 1.00 डॉलर -0.06 फीसदी
बाइनेंस USD 0.9998 डॉलर -0.10 फीसदी
डॉजकॉइन 0.1281 डॉलर -4.92 फीसदी
एवलांचे 57.63 डॉलर -12.94 फीसदी

 

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

आज वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 7.27 फीसदी कम होकर 1.66 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो बाजार की कुल वॉल्यूम, यानी कारोबार किए गए सिक्कों की कुल राशि में 25.62 फीसदी की तेजी आई और यह 121.36 अरब डॉलर हो गई।

अमेरिका के गुची स्टोर में अब क्रिप्टो से कर सकेंगे पेमेंट
कई देशों की सरकारें क्रिप्टोकरेंसी के नियमों को लेकर योजना बना रही है। इस बीच इटली के मशहूर लग्जरी ब्रांड गुची (Gucci) के अमेरिका स्थित कुछ स्टोर्स में वर्चुअल करेंसी को लेकर बड़ा ऐलान हुआ। बीबीसी के रिपोर्ट के अनुसार, अब ग्राहक यहां क्रिप्टोकरेंसी के जरिए भी खरीदारी कर सकेंगे। ग्राहक यहां बिटकॉइन, शिबा आईएनयू, डॉजकॉइन, इथेरियम और लाइटकॉइन के जरिए खरीदारी कर सकते हैं। आपके लिए यह सुविधा इसी महीने शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि माइक्रोसॉफ्ट और स्टारबक्स पहले से ही डिजिटल करेंसी में पेमेंट स्वीकार करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments