Thursday, April 10, 2025
HomeChhattisgarhरायपुर सराफा में "पार्किग व सुरक्षा व्यवस्था" का अवलोकन

रायपुर सराफा में “पार्किग व सुरक्षा व्यवस्था” का अवलोकन

- Advertisement -

 

रायपुर सराफा बाजार की त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखने हेतू एस.एस.पी प्रशान्त अग्रवालजी, क्राईम एडिशनल एस.पी अभिषेक माहेश्वरी, एडिशनल एस.पी देवचरण पटेल, सीएसपी कोतवाली योगेश साहू, टी.आई. सिटी कोतवाली उपेन्द्र टंडन, डीएसपी ट्राफिक गुरजीत सिंग एवं अन्य पुलिस विभाग के नव जवान साथी के साथ मुख्य रूप से पार्किग, यातायात,सुरक्षा व्यवस्था का स्वयं जायजा लिया ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सराफा एसो. के भूतपूर्व पर्व अध्यक्ष तिलोक चंदजी बरड़िया, वरिष्ठ सदस्य मनुभाईजी शाह , धरम चंदजी भंसाली, रायपुर सराफा एसो. के भूतपूर्व अध्यक्ष अशोकजी गोलछा , पूर्व महासचिव उत्तम गोलछा, सदर बाजार पार्षद सतीश जैन अशोक गोलछा, उत्तम गोलछा, हरीश डागा, सुनील सोनी, जितेन्द्र गोलछा, प्रवीण मालू दिलीप टाटिया तथा अन्य गणमान्य उपस्थित हुए।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

रायपुर सराफा एसोसिएशन के सचिव दीपचंद कोटड़िया द्वारा सिटी कोतवाली से सत्ती बाजार चौक तक प्राइवेट पार्किग व रायपुर सराफा एसो .के सम्माननीय सदस्यों के सहयोग से संचालित डे एन्ड नाईट वीज़न कैमरो की जानकारी अधिकारियों को दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments