Saturday, April 26, 2025
HomeEntertainmentOTT TOP SERIES : इन वेब सीरीज ने टॉप 10 में बनाया...

OTT TOP SERIES : इन वेब सीरीज ने टॉप 10 में बनाया दबदबा

- Advertisement -

ओवर द टॉप यानी कि ott  पर हर महीने कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म का वह स्पेस है, जहां लगातार नए स्ट्रीम भी होते रहते हैं। इस साल ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई शो स्ट्रीम हुए। इनमें से कुछ की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया, तो कुछ इस लिस्ट में आ पाने में नाकामयाब दिखे। इस कड़ी में ऑरमैक्स मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस हफ्ते के टॉप 10 शो की लिस्ट जारी की है.

ऑरमैक्स की इस हफ्ते की टॉप 10 सीरीज की लिस्ट

ऑरमैक्स मीडिया ने 24 से 30 मार्च, 2023 तक की टॉप 10 शो की लिस्ट जारी की है। यह वह शो हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इसमें पहले पायदान पर शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ है। इस शो में शाहिद के साथ ही विजय सेतुपति और राशि खन्ना की एक्टिंग की भी काफी तारीफ की गई। इसके अलावा बाहुबली स्टार ‘राणा दग्गुबाती’ के शो ‘राणा नायडू’ की अलग तरह की कहानी ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।

यह शो भी टॉप 10 में हुए शामिल

  1. रॉकेट ब्वॉयज (सीजन 2)
  2. द नाइट मैनेजर
  3. हंटर
  4. पॉप कौन
  5. ताज: डिवाइड बाय ब्लड
  6. यू (सीजन 4)
  7. चोर निकल के भागा
  8. गुलमोहर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments