Monday, March 31, 2025
HomeEntertainmentOTT RELEASE : इस हफ्ते प्लेटफार्म पर आएगी जबरदस्त क्राइम सीरीज और...

OTT RELEASE : इस हफ्ते प्लेटफार्म पर आएगी जबरदस्त क्राइम सीरीज और मूवी, देखे लिस्ट

- Advertisement -

ओटीटी स्पेस में पिछला हफ्ता जहां फिल्मों से मालामाल रहा तो इस हफ्ते वेब सीरीज का बोलबाला रहेगा। कुछ नई तो कुछ पुरानी वेब सीरीज के अगले सीजन स्ट्रीम किये जा रहे हैं। इनमें से मैनिफेस्ट के चौथे सीजन का फिनाले एपिसोड्स भी हैं।

यह सस्पेंस-थ्रिलर काफी लोकप्रिय रही है, जिसके फिनाले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा असुर का अगला सीजन आ रहा है। इस सीरीज का इंतजार भी लम्बे वक्त से किया जा रहा था। चलिए, आपको विस्तार से बताते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है?

आइ थिंक यू शुड लीव विद टिम रॉबिन्सन सीजन 3

(I Think You Should Leave With Tim Robinson Season 3)

30 मई को नेटफ्लिक्स पर आइ थिंक यू शुड लीव विद टिम रॉबिन्सन का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है। यह अमेरिकन स्केच कॉमेडी सीरीज है। इसके क्रिएटक टिम रॉबिन्सन और जैक कैनिन हैं। टिम खुद लीड रोल में भी हैं। इसका पहला सीजन 2019 में आया था।

द राइड (The Ride)

30 मई को प्राइम वीडियो पर द राइड का पहला सीजन आ गया है। यह डॉक्युमेंट्री सीरीज दुनिया के सबसे शानदार बुल राइडर्स, उनके परिवार, विश्वास और लाइफस्टाइल के बारे में है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

असुर सीजन 2

जियो सिनेमा पर 1 जून को असुर 2 स्ट्रीम कर दिया जाएगा। इस क्राइम साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज में अरशद वारसी और बरुण सोबती मुख्य भूमिकाएं निभाते हैं। इसका पहला सीजन 2020 में आया था और काफी लोकप्रिय रहा था।

मैनिफेस्ट सीजन 4

(Manifest Season 4 Part 2)

नेटफ्लिक्स पर 2 जून को मैनिफेस्ट सीजन 4 का दूसरा भाग रिलीज किया जा रहा है। यह सुपरनेचुरल सस्पेंस  थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक प्लेन की कहानी दिखायी गयी है, जो यात्रियों समेत पांच साल के लिए लापता हो जाता है और जब लौटता है तो हालात बदल चुके होते हैं।

मुंबईकर

जियो सिनेमा पर ही 2 जून को मुंबईकर फिल्म आ रही है। इस फिल्म में विजय सेतुपति, विक्रांत मैसी, तान्या मानिकतला, संजय मिश्रा और सचिन खेड़ेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी मुंबई में हुई गलत किडनैपिंग पर आधारित है, जिसके बाद इससे जुड़े लोगों की जिंदगी बदल जाती है।

पॉवर बुक 2-घोस्ट सीजन 3

(Power Book 2- Ghost Season 3)

लायंसगेट प्ले पर 2 जून को पॉवर बुक 2- घोस्ट सीजन 3 आ रही है। यह क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसकी कहानी गंस और ड्रग्स पर आधारित है। इस सीक्वल में तारिक सेंट पैट्रिक का किरदार मिकेल रेनी जूनियर ने निभाया है। तारिक अपने परिवार की हिफाजत करने के साथ अपनी पहचान बनाने में जुटा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments