
रायपुर। raipur news रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर Rawatpura Government University Raipur की ओर से तीन दिवसीय स्टेट लेवल इंटर कालेज स्पोर्ट्स प्रतियोगिता ‘आरोहण 2022″ का आयोजन गुरुवार को से शुरू हुआ।
7 से 9 अप्रैल तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में 600 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता शुभारंभ प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया। कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ खेल आयोग अध्यक्ष जी.एस. बामरा कुलाधिपति डॉ जे.के. उपाध्याय Chhattisgarh Sports Commission chairman G.S. Bamra Chancellor Dr. J.K. upadhyay और यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ प्रताप सिंह University Registrar Dr Pratap Singh मौजूद रहे। विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार इस आयोजन में आउटडोर और इंडोर खेलों को शामिल किया गया है। इनमें वालीबाल, बैडमिंटन, बास्केटबाल, शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन डबल, बैडमिंटन सिंगल एवं टेबल टेनिस शामिल है। प्रतियोगिता का फाइनल नौ अप्रैल को खेला जाएगा।